Pathaan Controversy: फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद, प्रवक्ता ने कहा- आपत्तिजनक सीन में किया गया बदलाव

विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) की आज रिलीज हुई फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं करेगी. वीएचपी का कहना है कि, हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में हुए बदलाव सही हैं. विश्व हिंदू परिषद मुंबई के संयुक्त सचिव श्रीराज नायर का कहना है कि, फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का विरोध करने पर फिर से विचार करेंगे.
आपको बता दें कि, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) आज से देशभर के सिनेमाघरों लग चुकी है. वहीं देश के कुछ हिस्सों में इसका विरोध अभी तक जारी है. रिलीज से एक दिन पहले बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में एक सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म के पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया. हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और साथ ही फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा' के नारे भी लगाए.
हिंदू संगठन के सदस्यों का कहना है कि, हिंदुत्व से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है. सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को पूरे भारत के साथ भागलपुर में भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर फिल्म पठान को भागलपुर के किसी भी सिनेमाघर में चलाया गया, तो पूरी ताकत के साथ फिल्म का विरोध किया जाएगा.